Breaking NewsInternational News

US का डबल स्टैंडर्ड! PAK में अमेरिकी एंबेसडर ने POK का किया सीक्रेट दौरा; हुआ विवाद तो गार्सेटी ने कहा…

इस्लामाबाद में अमेरिकी दूत डोनाल्ड ब्लोम ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर का दौरा किया जिसके बाद से विवाद काफी बढ़ गया है। इस बीच भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ( Eric Garcetti ) ने मंगलवार को दावा किया कि अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल ने जी 20 बैठकों के लिए जम्मू-कश्मीर का भी दौरा किया है। बता दे कि अमेरिकी राजदूत ने पिछले हफ्ते पीओके की छह दिवसीय यात्रा की थी।

 पाकिस्तान में अमेरिकी राजदूत डोनाल्ड ब्लोम ने पिछले हफ्ते पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) की छह दिवसीय यात्रा की थी। इस यात्रा के बाद से विवाद बढ़ गया है। वहीं, भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने मंगलवार को दावा किया कि अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल ने जी20 बैठकों के लिए जम्मू-कश्मीर का भी दौरा किया है।

अमेरिकी दूत ने 20वें भारत-अमेरिका आर्थिक सम्मेलन से इतर संवाददाताओं से कहा, ‘पाकिस्तान में अमेरिकी राजदूत पर प्रतिक्रिया देना मेरा काम नहीं है लेकिन वह पहले भी ऐसा कर चुके हैं और जाहिर तौर पर G20 के दौरान जम्मू-कश्मीर में हमारे प्रतिनिधिमंडल का एक हिस्सा भी था।’

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button