Health News

इस जंगली बादाम से भी ठीक होते है कई रोग !

बादाम के बारे में तो हम सभी जानते हैं और इसके फायदों को देखते हुए रोजाना इसका सेवन भी करते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि जंगली बादाम भी उतना ही फायदेमंद होता है जितना की नार्मल बादाम होता है ? क्या आपको पता है की इसी जंगली बादाम के जरिए आप कितनी सारी बीमारियो का इलाज कर सकते है.. आज के हमारे इस सेगमेंट में हम बात करेंगे की कैसे जंगली बादाम आपकी सेहत के साथ ही आपकी कई सारी बीमारियों को भी ठी करने की क्षमता रखता है…
आयुर्वेदिक विशेषज्ञों का कहना है कि जंगली बादाम की पत्तियों के रस से तैयार मलहम त्वचा और कुष्ठ रोगों के इलाज में बहुत कारगर होता है… इसका पौधा समुद्र तटीय इलाकों में ऊंचाई पर पाया जाता है… जंगली बादाम के फल चपटे, नुकीले-अण्डाकार होते हैं और इनके किनारे लाल और बैगनी रंग के होते हैं… साल के हर सीजन में इसमें फल और फूल उगते रहते हैं… ये पित्तशामक होता है यानी की यह पित्त को कम करने में मदद करता है साथ ही यह आंतों के लिए भी बहुत उपयोगी होता है… इसके पत्ते, तने, छाल औऱ बीज सबकुछ इस्तेमाल में लाया जाता है..
बात की जाए की इससे और क्या क्या फायदे होते है तो इसकी लिस्ट तो फिलहाल बहुत लंबी है, औऱ उनमे सबसे टॉप है की जंगली बादाम के सेवन से गठिया जैसी दर्दनाक परेशानी से भी छुटकारा पा सकते है.. इसके लिए आपको जंगली बादाम की पत्तियों को पीसकर जोड़ों पर लगाना होगा… इसे नियमित रूप से लगाने से गठिया के दर्द से आराम मिलता है… वहीं इसी के साथ ही जंगली बादाम के सेवन से आप सिरदर्द जैसी परेशानियों से भी दूरी बना सकते है.. इसके लिए आपको जंगली बादाम की पत्तियों का रस नाक में 1-2 बूँद डालना होगा… इससे सिरदर्द में आराम मिलता है.. इसके अलावा जंगली बादाम की गिरी को सरसों के तेल के साथ पीसकर सिर पर लगाने से भी सिर का दर्द दूर होता है… वहीं जंगली बादाम की मदद से आप दस्त यानी की Diarrhea से भी छुटकारा पा सकते है.. साथ ही पेट दर्द को भी टाटा बाय बाय कह सकते है.. वहीं इसके इस्तेमाल से आप बुखार से राहत पा सकते है.. इसके लिए आपको जंगली बादाम की तने की छाल का काढ़ा बनाकर पीना होगा… इससे बुखार में आराम मिलता है… तो कुल मिलाकर जंगली बादाम आपकी हर उस परेशानी को ठीक कर देता है जिससे आप असहज महसूस करते है..

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button