Breaking NewsCorona Virus

अमेठी समेत इन जिलो में खत्म होगी ऑक्सीजन की किल्लत !

देश में कोरोना से हालात बेकाबू हो चुके हैं…इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दुनिया के नए मरीजों में से करीब 40-45% अकेले भारत में ही मिल रहे हैं… बीते 24 घंटे में दुनिया में 8.92 लाख लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई… इनमें से अकेले भारत में 3.86 लाख मरीज मिले है.. महामारी से रोजाना हो रही मौतों में भी भारत टॉप पर है.. ऑक्सीजन की किल्लत देश के लगभग हर हिस्से में है…तो वहीं हॉस्पिटल से लेकर श्मशान और कब्रिस्तान तक लाइन लगी हुई है…जिसकी तस्वीरें खौफ पैदा कर रहे ही…लेकिन ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि बहुत जल्द ऑक्सीजन की ये किल्लत खत्म हो जाएगी…
बीते 24 घंटे में भारत में सबसे ज्यादा 3,501 मौतें हुईं है… मौत का यह आंकड़ा सरकारी है.. लिहाजा आप खुद से भी एक अनुमान तय कर लीजिए की असल आंकड़ा क्या होगा.. खैर बात करते है इस वक्त की सबसे कीमती चीज यानी आक्सीजन की.. कीमती इसलिए भी क्योकिं इस वक्त ये सोने, चांदी या किसी भी धातु की योग्यता को कम कर बहुत आगे निकल चुका है… लेकिन अब ये उम्मीद जताई जा रही है कि बहुत जल्द यूपी में ऑक्सीजन की किल्लज खत्म हो जाएगी…लेकिन उसके लिए भी शायद अभी कुछ इंतेजार करना पड़ेगा…दरअसल अमेठी के गौरीगंज में मौजूद एसीसी सीमेंट प्लांट के अधिकारियों ने जनहित में आक्सीजन प्लांट लगने का फैसला किया है…जिसका काम बहुत जल्द शुरु हो जाएगा…लेकिन उससे पहले ही करीब 3 टन ऑक्सीजन जिले के नंदन गैसेस प्लांट पहुंचाई गई है…जानकारी के मुताबिक ये गैस जिले की सांसद स्मृति इरानी ने भिजवाई है…ताकि लोगों को कुछ राहत मिल सके…
वहीं अमेठी के साथ ही अयोध्या में भी श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के साथ अन्य लोगो की मदद से जिले में मौजूद राजर्षि दशरथ मेडिकल कालेज में 4 आक्सीजन प्लांट स्टाल किये गये है.. जी हां यह आक्सीजन प्लांट 30 बेड पर लगातार आक्सीजन की सप्लाई कर रहे है.. इसके साथ में 13 कंसर्टेटर से 54 बेडों पर आक्सीजन की सप्लाई दी जा रही है…
इसी तरह से बहराइच में भी कुछ दोस्तो ने मिलकर जिला अस्पताल में ऑक्सीजन मुहैया कराई है…इन दोनों दोस्तो ने पैसा मिलकर 16 लाख की ऑक्सीजन मशीन अस्पताल को दान की है ताकि किसी को ऑक्सीजन की वहज से जान ना देनी पड़े…

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button