Corona Virus

सुल्तानपुर में राजा हसनपुर के सामने आदमी ने तोड़ दम !

इस वक्त प्रदेश में अस्पतालों का क्या हाल है ये किसी से छिपा नहीं है…कई मरीज अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ रहे हैं तो कई ऐसे हैं जो अस्पताल पहुंच तो गए लेकिन वक्त पर इलाज ना मिलने से दुनिया छोड़ गए…सुल्तानपुर का हाल भी कुछ ऐसा ही है…यहां भी लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है…लेकिन स्वास्थ्य सेवाओं के नाम पर जिले में कुछ भी नहीं…
मामला यूपी के सुल्तानपुर का है, जहां सांसद मेनका गांधी के सारे दावे आज के बिखरे हुए हालात के आगे बेमानी साबित हो रहे है… इस मुश्किल घढ़ी में अस्पतालो के दरवाजों पर ताला जड़ा हुआ है… जिसका खामियाजा भुगतना पड़ा दुबेपुर ब्लॉक के हसनपुर गांव में रहने वाले एक व्यक्ति को… परिजनो का साफ कहना था की हम समय से मरीज को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर आए थे, लेकिन यहां एक भी डॉक्टर या कोई स्वास्थ कर्मी मौजूद नहीं था… और आखिरकार घंटो के इंतजार के बाद मरीज ने दम तोड़ दिया… हैरानी की बात ये भी थी की इस मौके पर वहां खुद हसनपुर स्टेट के राजा कुवर मसूद अली उर्फ़ राजा साहब मौजूद रहें.. जिन्होने अपनी रियासत से सरकार को जमीन मुहैया कराई ताकि वहां अस्पताल बन सके और लोगो का भला हो सके.. लेकिन डॉक्टरों की लापरवाही की वजह से सुल्तानपुर के लोग दम तोड़ रहे हैं जिससे राजा हसनपुर काफी नाराज है…
प्रशासन और डॉक्टरो की लापरवाही के बाद पूरा इलाका परिवार की चीखों से गूंज रहा है…परिवार बस अब ये जवाब चाहता है कि उनके बेटे की मौत की जिम्मेदारी कौन लेगा…वो डॉक्टर जिन्हें उनके दिये टैक्स से तनख्वाह मिलती है या फिर वो सरकार जो इनके वोट से सत्ता पर काबिज हो गई और इन्हें तुच्छ समझ रही है…

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button