Corona VirusIndia News

लखनऊ में कुदरत खान बने फरिश्ता मुफ्त में दे रहे हैं ऑक्सीज़न……

इस वक्त देश के हालात क्या है किसी से छिपे नहीं है…हर तरफ इंसान एक एक सांस का मोहताज हुआ जा रहा है… कहीं ऑक्सीजन नहीं मिल पा रहा…तो कहीं हॉस्पिटल ही नहीं मिल रहा… हर तरफ बस डर और मातम का माहौल है…लेकिन इसी डर और मातम के बीच कुछ लोग ऐसे भी हैं जो सिर्फ इंसानियत की बात करते हैं और इंसानियत के लिए काम करते हैं…जी हां हम बात कर रहे हैं इंसानियत वेल्फेयर सोसाईटी की…
लखनऊ के इंद्रानगर में मौजूद आम्रपाली मार्केट के पीछे सैक्टर 25 में इंसानियत वैल्फेयर सोसाएटी का अपना ऑफिस है…यहीं पर मौजूद एक छोटे से मैदान से इस वक्त दुनिया का सबसे बड़ा काम किया जा रहा है…तस्वीरें देखकर बिल्कुल ठीक समझे आप…ये संस्था लोगों को ऑक्सीजन मुहैया करा रही है और वो भी बिल्कुल मुफ्त…जाहिर है ये बात यकीन करने में जरा मुश्किल है लेकिन ये बिल्कुल सच है…परेशानी का आलम ये है कि ना सिर्फ लखनऊ बल्कि आप पास के जिलों के लोग यहां ऑक्सीजन लेने आ रहे हैं…और इंसानियत वेल्फेयर के कार्यकर्ता सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बेहिजक सभी की मदद कर रहे हैं…
दरअसल ये संस्था आज के वक्त में वो काम कर रही है जो काम खुद सरकार भी नहीं कर पा रही है…हमारे समाज में हर तबके का इंसान है लेकिन कोरोना संक्रमण के खतरे की वजह से कोई आगे नहीं आ रहा… इंसानियत वेल्फेयर के कार्यकर्ता अपनी जान की परवाह ना करते हुए लोगों की खिदमद में लगे हुए हैं… इसी दौरान हमारी मुलाकात इंसानियत वैल्फेयर सोसाइटी के अध्यक्ष कुदरत खान से हुई…कुदरत पिछले कई सालों से ये संस्था चला रहे हैं…उनका साफ कहना है कि उनकी ताकत उनकी टीम है…और जबतक लोगों को ऑक्सीजन की दिक्कत होगी वो अपनी जिंदगी की पाई पाई खर्च करके लोगों की सेवा करेंगे…
ये कोई पहला मामला नहीं है जब कुदरत खान और उनकी टीम समाज सेवा में जुटी है बल्कि साल 2020 में लॉकडाउन के दौरान भी इनकी टीम हजारों लोगों को खाना खिलाती थी…पिछले साल मार्च महीने में लॉकडाउन की शुरुआत से ही इनकी टीम ने लखनऊ अयोध्या हाइवे पर मौजूद एक ढाबे को किराए पर लिया और वहीं से ये लोग दूसरे शहरों और राज्यों से आने वाले मुसाफिरों को खाना खिला रहे थे… कुदरत खान की इंसानियत वैल्फेयर सोसाइटी और उनकी टींम जो काम कर रही है वो वाकई काबिले तारीफ है…आज हमारे समाज को इंसानियत वैल्फेयर सोसाइटी और कुदरत खान जैसे लोगों की जरुरत है…न्यूज टाइम नेशन की पूरी टीम कुदरत खान और उनके साथियों के जज्बे को सलाम करती है…

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button