Corona VirusHealth News

मीठी नीम करेगी सभी रोगो का इलाज !

मीठा नीम का उपयोग भारत में बहुत साल पहले से किया जा रहा है… इसके गीले और सूखे पत्तों को घी या तेल में तल कर कढ़ी या साग में छौंक लगाने से भोजन अति स्वादिष्ट, सुंधित हो जाते हैं… देश में शायद ही ऐसा कोई घर होगा जहां करी पत्ते का उपयोग नहीं किया जाता हो… करी पत्ता को कैडर्य, कटनीम, मीठा नीम, पर्वत निम्ब और गिरिनिम्ब जैसे कई नामों से जाना जाता है.. लेकिन क्या आपको पता है की इसी मीठे नीम के जरीए आप कितनी सारी बीमारियों का इलाज कर सकते है.. आज के हमारे इस सेगमेंट में हम बात करेंगे करी पत्ते के इन्हीं बेजोड़ फायदो की..
करी पत्ते के कई सारे औषधीय गुण हैं…इसे के एक जड़ी-बूटी के तौर भी इस्तेमाल किया जाता है.. आयुर्वेद में करी पत्ता या मीठे नीम के गुण के बारे में कई सारी अच्छी बातें बताई गई हैं जो आपको जानना जरूरी है, क्योंकि आप मीठा नीम के औषधीय गुण के फायदे बदहजमी, दस्त, उल्टी, पेट दर्द, डायबिटीज समेत कई अन्य चीजो को ठीक करने में ले सकते है.. इसका पेड़ लगभग 4-5 मीटर ऊंचा, सुगन्धित और छोटा होता है… आपको जान कर हैरानी होगी की लेकिन करी पत्ते के औषधीय गुणो से सिर दर्द का इलाज किया जा सकता है… इसके लिए आपको करी पत्ते के फूलों को पीसकर इसे सिर पर लगाना होगा.. इससे सिर दर्द ठीक हो जाता है.. वहीं करी पत्तो को इस्तेमाल से मोतियाबिंद भी ठीक किया जा सकता है… इसके लिए मीठी नीम के ताजे पत्तो को लेकर इसका रस निकालना होगा.. और फिर इसे आंखों में काजल की तरह लगाना होगा.. इससे मोतियाबिंद की बीमारी में लाभ होता है… इसी के साथ ही करी पत्ते के इस्तेमाल से आप मुंह की बदबू को भी दूर कर सकते है… वहीं अगर आप मुंह की बीमारियों जैसे की छाले से परेशान है तो करी पत्ते से उसे भी ठीक कर सकते है… और तो और इससे बदहजमी का भी इलाज किया जा सकता है… इसी के साथ ही इससे दस्त में भी आराम पाया जा सकता है… साथ ही उल्टी का भी इलाज किया जा सकता है… वहीं इससे पेट में कीड़े होने पर भी करी पत्ते के सेवन से फायदा लिया जा सकता है… कुल मिलाकर ये पत्ते आपकी हर उस परेशानी को दूर करने की क्षमता रखते है जो आपको परेशान करती है…

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button