Breaking NewsInternational News

सऊदी में ब्रिटेन के एक और राजनयिक ने कबूला इस्लाम, मदीना से शेयर की तस्वीर

1 2

सऊदी अरब में ब्रिटेन के राजनयिक ने इस्लाम कबूल कर लिया है। उन्होंने अपने ट्विटर पर खुद इसका खुलासा किया है और मदीना से अपनी तस्वीर भी शेयर की है। जेद्दाह में ब्रिटिश कौंसुल जनरल ने अपना नाम बदलकर अब सैफ-अशर कर लिया है। अशर ऐसे दूसरे ब्रितानी राजनयिक हैं, जिन्होंने इस्लाम कबूला है।

सोशल मीडिया पर अशर की एक तस्वीर काफी शेयर की जा रही है जिसमें वह मदीना की अल नवाबी मस्जिद में खड़े दिख रहे हैं। अपने ट्वीट में अशर ने लिखा, ‘अपने पसंदीदा शहर मदीना लौटकर और पैगंबर की मस्जिद में फज्र की नमाज पढ़कर मैं बहुत खुश हूं।’

british diplomat saudi arabia news

अशर ने यह भी लिखा कि उन्हें उम्मीद है कि ब्रिटिश मुस्लिम मदीना लौटेंगे। उन्होंने लिखा, ‘कोरोना संकट से पहले हर साल एक लाख से ज्यादा यात्री यहां आते थे। सऊदी में जारी शानदार विकास और सुविधाओं को देखते हुए मुझे यकीन है कि यह संख्या और बढ़ेगी।’

बता दें कि अशर पहले ब्रिटिश राजनयिक नहीं हैं, जिन्होंने इस्लाम अपनाया हो। इससे पहले , सऊदी अरब में ब्रितानी राजनयिक कॉलिस ने भी इस्लाम अपनाकर साल 2016 में हज यात्रा की थी। कॉलिस ने कहा था, ’30 सालों तक मुस्लिम समुदायों के बीच रहने के बाद और हुदा से शादी से ठीक पहले मैंने इस्लाम कबूल लिया।’

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button