Breaking NewsUttar Pradesh

मालगाड़ी की 21 बोगियां पलटी, वाराणसी-लखनऊ रूट पर आवागमन ठप

Jaunpur: मालगाड़ी की 21 बोगियां पलटी

पीडब्ल्यूआई जौनपुर बृजेश यादव ने बताया कि सुल्तानपुर से मुगलसराय जा रही बाक्सन मालगाड़ी के किसी डिब्बे का पहिया जाम होने के कारण यह घटना हुई है. मालगाड़ी श्रीकृष्ण नगर स्टेशन के आगे आउटर पर जैसे ही रेललाइन परिवर्तन के लिए बढ़ी तभी अचानक उसका डिब्बा पलट गया. घटना के कारण वाराणसी-लखनऊ बाया जफराबाद रेललाइन पर ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया है. घटना की सूचना उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के उच्चाधिकारियों को दे दी गई है. स्थानीय रेलवे के अधिकारी घटनास्थल की ओर रवाना हो गए है.

Goods train derails Near Jaunpur blocked Varanasi Sultanpur route

उत्तर प्रदेश के जौनपुर (Jaunpur) जनपद के श्रीकृष्ण नगर रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार सुबह बड़ा हादसा हो गया. उदपुर घाटमपुर के पास सुल्तानपुर से मुगलसराय की ओर जा रही मालगाड़ी (Freight Train) की 21 बोगियां पलट गईं, जिसके चलते जौनपुर-वाराणसी रेल मार्ग (Jaunpur-Varanasi Rail Route) जाम हो गया. रूट की ट्रेनों को जगह-जगह पर खड़ा किया गया है. मौके पर अफरा-तफरी मच गई. कई ट्रेनों को जहां-तहां रोकना पड़ गया. जानकारी के अनुसार, मुगलसराय से कोयला लाने के लिए सुल्तानपुर से सुबह 06:58 बजे मालगाड़ी रवाना हुई. मालगाड़ी में 59 बोगी लगी थीं. मालगाड़ी श्रीकृष्ण नगर रेलवे क्रॉसिंग को पार करने के बाद सुबह 07:58 बजे उदपुर घाटमपुर के पास पहुंची थी. इस बीच अचानक कुछ बोगी ट्रैक से उतर गईं.

jaunpur rail

पीडब्ल्यूआई जौनपुर बृजेश यादव ने बताया कि सुल्तानपुर से मुगलसराय जा रही बाक्सन मालगाड़ी के किसी डिब्बे का पहिया जाम होने के कारण यह घटना हुई है. मालगाड़ी श्रीकृष्ण नगर स्टेशन के आगे आउटर पर जैसे ही रेललाइन परिवर्तन के लिए बढ़ी तभी अचानक उसका डिब्बा पलट गया. घटना के कारण वाराणसी-लखनऊ बाया जफराबाद रेललाइन पर ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया है. घटना की सूचना उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के उच्चाधिकारियों को दे दी गई है. स्थानीय रेलवे के अधिकारी घटनास्थल की ओर रवाना हो गए है.

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button