Breaking NewsCrime News

सुल्तानपुर के कुड़वार थाने में कैसी हुई राजेश की मौत !

सुल्तानपुर पुलिस पर एक बार फिर गंभीर आरोप लग रहे हैं…हर कोई पुलिस पर सवाल उठा रहा है…इस वक्त सुल्तानपुर के बाशिंदों के साथ साथ खुद आलाधिकारी भी ये जानना चाहते है कि आखिर ऐसा क्या हुआ थाने की चार दीवारी में राजेश कोरी के साथ जो मौत ने उसे अपने साए में ले लिया…इस घटना के बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है और अंदर ही अंदर कार्रवाई भी शुरु हो गई है…
सुल्तानपुर के कुड़वार थाना इलाके के गांव में रहनी एक लड़की नाबालिग लड़की अचानक कहीं लापता हो गई…परिवार ने गांव के ही राजेश कोरी पर लड़की को भगा ले जाने का आरोप लगाया…आपको बता दें कि राजेश कोरी पहले से ही शादी शुदा था और उसके दो बच्चे भी है…पुलिस को इस आरोप पर यकीन नहीं था लेकिन राजेश भी लड़की के साथ ही घर से लापता था…पुलिस ने तफ्तीश शुरु की और परिवार पर दबाव बनाना शुरु कर दिया आखिरकार 20 दिन बाद राजेश वापस आ गया और साथ में नाबालिग लड़की भी…पुलिस ने तुरंत ही राजेश के गिरफ्तार कर हवालात में डाल दिया…अगले ही दिन पत्नी के पास थाने से फोन आया और राजेश की तबीयत खराब होने की बात कही गई…परिवार के लोग तुरंत ही थाने पहुंचे लेकिन तबतक राजेश की मौत हो चुकी थी…
राजेश की मौत ने पुलिस को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है…वहीं राजेश कोरी की पत्नी के मुताबिक जब वो खाना लेकर गई थी तो राजेश बिल्कुल ठीक थे लिकन कुछ वक्त के बाद फोन पर उन्हें हालत बिगड़ने की खबर दी गई…
पत्नी का कहना है कि उनके पति की तबीयत बिल्कुल ठीक थी…लेकिन कुछ वक्त के बाद ही उनकी मौत हो गई…वहीं राजेश कोरी की मौत के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप हुआ है…जिले के तेज तर्रार एसपी डॉ. विपिन कुमार मिश्रा ने खुद मामले पर संज्ञान लिया और कार्रवाई करते हुए कुड़वार थानाध्यक्ष अरविंद पांडेय उप निरीक्षक शस्त्राजीत प्रसाद, मुख्या आरक्षी बृजेश कुमार सिंह और पहरे पर तैनात होमगार्ड को सस्पेंड कर दिया दया है…
जिले के एसपी ने मामले पर संजीदगी दिखाते हुए राजेश कोरी को गिरफ्तार कर लिया…फिलहाल कोई भी ये बताने को तैयार नहीं है कि आखिर राजेस के साथ थाने में क्या हुआ था…जो राजेश ने पुलिस कस्टडी में दम तोड़ दिया…लेकिन आज नहीं तो कल आखिरकार इस राज से भी पर्दा खुल ही जाएगी… क्योंकि इस घटना ने पुलिस को ही कटघरे में खड़ा कर दिया है.

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button