Business

Allahabad Bank के Indian Bank में Merge  होने से Users पर क्या प्रभाव पड़ सकता है

जैसा की आप सभी को पता है की इलाहाबाद बैंक का विलय इंडियन बैंक में हो रहा है। ऐसे में इसमें तरह तरह के बदलाव किये गए है। विलय की प्रकिया के दौरान 72 घंटे तक बैंक के सर्वर भी बंद रहे है।

ये प्रक्रिया केंद्र सरकार के द्वारा की गयी है। केंद्र सरकार के इलाहाबाद बैंक को इंडियन बैंक में मर्ज करने का निर्णय लिया है।

ऐसे में विलय की प्रोसेस तो पूरी हो चुकी है पर अभी भी यूज़र्स को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। क्यूकी एक अनुमान में लगभग 72 घंटो का समय बताया गया था। इस प्रक्रिया को पूरा होने में। ये समय पूरा हो चुका है पर अभी तक लोग अपने बैंक की सुविधा को नहीं ले पा रहे है।

download 1fff

जाने ग्राहकों पर क्या असर पड़ेगा

  • नई चेकबुक, डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड इशू हो सकता है
  • कुछ शाखाएं बंद हो सकती हैं, इसलिए ग्राहकों को नई शाखाओं में जाना पड़ सकता है.
  • मर्जर के बाद एंटिटी को सभी इलेक्ट्रॉनिक क्लीयरिंग सर्विस (ECS) निर्देशों और पोस्ट डेटेड चेक को क्लीयर करना होगा
  • SIP या लोन EMI के लिए ग्राहकों को नया इंस्ट्रक्शन फॉर्म भरना पड़ सकता है.
  • जिन ग्राहकों को नए अकाउंट नंबर या IFSC कोड मिलेंगे, उन्हें नए डीटेल्स इनकम टैक्स डिपार्टमेंट, इंश्योरंस कंपनियों, म्यूचुअल फंड, नेशनल पेंशन स्कीम (एनपीएस) आदि में अपडेट करवाने होंगे.
  • जिन ब्याज दरों पर व्हीकल लोन, होम लोन, पर्सनल लोन आदि लिए गए हैं, उनमें कोई बदलाव नहीं होगा.
  • फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) या रेकरिंग डिपॉजिट (आरडी) पर मिलने वाले ब्याज में कोई बदलाव नहीं होगा

ग्राहकों को कोई खेद न हो इस लिए इंडियन बैंक ने ट्वीट कर कहा है कि इलाहाबाद बैंक के ग्राहक नए लिंक पर नेट बैंकिंग कर सकते हैं. बैंक ने ग्राहकों की सुविधा के लिए नया URLभी दिया है. इंटरनेटबैंकिंग के लिए इस लिंक पर क्लिक करें. https://www.indianbank.net.in/jsp/startIBPreview.jsp.
वहीं बैंक ने मोबाइल ग्राहकों के लिए भी नया लिंक जारी किया है. https://play.google.com/store/apps/details?id=com.IndianBank.IndOASIS

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button