Breaking NewsCrime News

IAS Riyaz Ahmad: UPSC में चार बार फेल, 5वीं बार में बने IAS, अब उन्हीं को किया शर्मसार!

रांची: झारखंड के खूंटी जिले में इंटर्नशिप पर आयी हिमाचल प्रदेश की रहने वाली आईआईटी की एक छात्रा के साथ कथित रूप से छेड़छाड़ के आरोप में आईएएस रियाज अहमद को गिरफ्तार किया है। छेड़खानी के आरोप में 2019 बैच के आईएएस और खूंटी के अनुमंडल पदाधिकारी सैयद रियाज अहमद को मंगलवार देर शाम जेल भेज दिया। यूपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल करने पर अपने माता-पिता के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए आईएएस रियाज अहमद ने झारखंड में अपनी पोस्टिंग के दौरान माता-पिता के आने पर जो सम्मान दिया था, उससे उनका सीना गर्व से ऊंचा हो गया, लेकिन आज रियाज के व्यवहार से उनके माता-पिता ही नहीं, उनके परिजन और उन्हें जानने-पहचानने वाले सारे लोगों को धक्का लगा है। कभी अपने पुत्र पर गर्व करने वाले माता-पिता भी शर्म से लाल हो गए हैं।

IAS Riyaz Ahmad

आईएएस रियाज अहमद ने 23 नवंबर 2020 को अपने ऑफिसयल ट्विटर एकाउंट पर एक पोस्ट किया, जिसमें लिखा- ‘चाहे मुझे घर भी बेचना पड़ जाये चलेगा, पर मुझे तुझे उस कुर्सी पर बैठा हुआ देखना है.’ यही बोल थे मेरे अब्बा के जब मै यूपीएससी के लिए तैयार कर रहा था।और आज उन्हीं उस कुर्सी पर बिठा दिया। इसके साथ ही उन्होंने अपने माता-पिता को ऑफिस की कुर्सी में बिठाकर कुछ फोटो भी लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया।

IAS Riyaz Ahmad

कोविड काल में कोरोना योद्धाओं का हौसला बढ़ाया
खूंटी में पदस्थापना के दौरान आईएएस रियाज अहमद ने कोविड काल में कोरोना योद्धाओं का हौसला बढ़ाने का काम किया और लगातार टीकाकरण अभियान को गति देने के प्रयास में जुटे रहे। वहीं कोरोना काल में भी विकास योजनाओं को गति देने, लोगों की समस्याओं के समाधान तथा विधि व्यवस्था संधारण के कार्यों को बेहतर तरीके से निपटाया, जिसके कारण कई मौके पर जिले के उपायुक्त ने भी उनके कार्यों की सराहना की।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button