Health News

आज हमको चाय और उसके फायदों से रबरु करवाने जा रहे हैं…

अगर आपकी आंखें थोड़ी सूजी हुई हैं, तो ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है. इस्तेमाल किए हुए दो टी बैग आपकी समस्या हल कर सकते हैं… इस्तेमाल किए हुए दो टी-बैग लें और आंखें बंद करके उनके ऊपर रख लें… 10 मिनट तक रखने के बाद उन्हें हटाएं…बेशक आपकी आंखे फ्रेश हो जाएंगी… स्ट्रेस, एलर्जी, ज्यादा शराब पीने या हार्मोनल चेंज की वजह से आंखों में सूजन हो सकती है… लेकिन चाय में मौजूद कैफीन, सूजी हुई खून की नसों को स्किन में दबा देगी और आपकी आंखें पूरी तरह ठीक हो जाएंगी… इतना ही नहीं अगर आप बालों में अच्छी शाइन चाहते हैं, तो ग्रीन टी का इस्तेमाल करें… हालांकि यह उसी पेड़ से बनती है, जिससे काली चाय आती है… लेकिन इसे बनाने का तरीका कुछ अलग होता है… ग्रीन टी को ऑक्सीडाइज नहीं किया जाता, जिसके चलते इसकी पत्तियों में इलेक्ट्रॉन की संख्या ज्यादा होती है… ये इलेक्ट्रॉन आपके बालों को शाइन देते हैं…इसके लिए आप बस ग्रीन टी के तीन बैग, एक जग उबले पानी में डालें और ठंडा होने के लिए छोड़ दें. ठंडा होने पर टी बैग निकालें और उस पानी से बालों को धोएं… 10 मिनट बाद बालों में कंडिशनर लगाएं…यकीनन आपके बालों की शाइनिंग कई गुना बढ़ जाएगी…और अगर बालों को डार्क करना चाह रहे हैं तो उसकी जगह ब्लैक टी का इस्तेमाल करना होगा…जब आपको काफी वक्त धूप में रहना हो तो चेहरे पर सनबर्न के मार्क आना लाजि‍मी है… ऐसे में ठंडे टी-बैग लें और जिस जगह पर स्किन प्रभावित हुई है, वहां 10 मिनट तक रखें. तुरंत असर दिखेगा…. अगर आपके अंडरआर्म्स या पैरों पर शेविंग रैश हैं, तो टी बैग का सहारा लें… शेविंग के बाद पांच मिनट तक आर्म्स के नीचे पानी में भीगा टी-बैग दबाकर रखें… ये आपकी स्किन को शेविंग रैश से बचाएगा,… अगर एक बार में ज्यादा हिस्सा कवर करना चाहते हैं, तो चाय को एक कपड़े में लपेट लें और फिर इस्तेमाल करें.

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button