Breaking NewsInternational News

डिलीवरी बॉय से सरकारी अफसर… अपने कर्मचारी की सक्सेस पर Zomato ने किया ये ट्वीट

डिलीवरी बॉय से सरकारी अफसर... अपने कर्मचारी की सक्सेस पर Zomato ने किया ये ट्वीट - delivery boy will become government Officer Clears TNPSC Exam Zomato tweet for employee tstf - AajTak

ये कहानी है विग्नेश नाम के शख्स की. जिन्होंने जोमैटो में डिलीवरी बॉय के रूप में काम करते हुए तमिलनाडु लोक सेवा आयोग की परीक्षा क्लियर की है. इस परीक्षा का रिजल्ट 12 जुलाई को जारी हुआ था. लेकिन, जोमैटो ने आज ट्विटर पर विग्नेश की फोटो शेयर की है. सोशल मीडिया पर एक डिलीवरी बॉय की कहानी सुर्खियों में है. उसने फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो (Zomato) में काम करते हुए तमिलनाडु लोक सेवा आयोग परीक्षा (Tamil Nadu Public Service Commission Exam) पास की है. खुद जोमैटो ने ट्वीट कर अपने कर्मचारी की सफलता का जश्न मनाया है. कमेंट सेक्शन में यूजर्स भी उसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. दरअसल, ये कहानी है विग्नेश नाम के शख्स की. जिन्होंने जोमैटो में डिलीवरी बॉय के रूप में काम करते हुए तमिलनाडु लोक सेवा आयोग की परीक्षा क्लियर की है. इस परीक्षा का रिजल्ट 12 जुलाई को जारी हुआ था. लेकिन, जोमैटो ने आज ट्विटर पर विग्नेश की फोटो शेयर की है.  इस फोटो में विग्नेश अपनी फैमिली संग एक मंच खड़े नजर आ रहे हैं. जोमैटो ने दिल वाली इमोजी के साथ इसके कैप्शन में लिखा- विग्नेश के लिए एक लाइक करें, जिन्होंने Zomato डिलीवरी पार्टनर के रूप में काम करते हुए तमिलनाडु लोक सेवा आयोग परीक्षा पास की. इस पोस्ट को अब तक 25 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं. कई यूजर्स ने इसपर रिएक्ट किया. एक ने लिखा- वाह, विग्नेश को बधाई. दूसरे ने कहा- मेहनत और लगन से क्या कुछ नहीं संभव. तीसरे ने लिखा- विग्नेश के जज्बे को सलाम. एक अन्य यूजर ने मजाकिया अंदाज में पूछा- विग्नेश कब डिलीवरी बॉय का काम छोड़ रहे हैं. अधिकांश यूजर्स ने विग्नेश को उनके आगे के करियर के लिए शुभकामनाएं दी हैं. बता दें कि तमिलनाडु लोक सेवा आयोग परीक्षा TNPSC द्वारा आयोजित एक राज्य स्तरीय सिविल सेवा परीक्षा है. TNPSC ने 12 जुलाई को कंबाइंड सिविल सर्विसेज परीक्षा ग्रुप 4 का रिजल्ट जारी किया था. यह परीक्षा ग्राम प्रशासनिक अधिकारी, कनिष्ठ सहायक, बिल कलेक्टर ग्रेड- I, बिल कलेक्टर, फील्ड सहायक और स्टोर कीपर जैसे विभिन्न पदों को भरने के लिए आयोजित की जाती है. TNPSC ग्रुप 4 के लिए लिखित परीक्षा 24 जुलाई, 2022 को आयोजित की गई थी.

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button