Uttar PradeshBreaking NewsCrime NewsLucknow

लख्रनऊ के आशियाना कोतवाली में रिटायर सीओ पर रेप का मुकदमा

police

आशियाना कोतवाली में एक महिला ने रिटायर सीओ आफताब आलम के खिलाफ दुराचार व धमकी देने की एफआईआर दर्ज कराई है। महिला पहले आफताब के घर झाडू़-पोछा करती थी। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि पिछले महीने ही इस घटना की शिकायत पर आशियाना पुलिस ने कार्रवाई नहीं की थी। किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने जब हस्तक्षेप किया तब पुलिस ने उसकी एफआईआर दर्ज की। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

आशियाना की एक कालोनी में रहने वाली पीड़िता ने तहरीर में लिखा है कि वह रतनखण्ड निवासी आफताब आलम के घर में घरेलू काम करती थी। पिछले महीने आफताब आलम उनके घर आये और दुष्कर्म किया। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। 12 अक्तूबर को आफताब फिर से उनके घर आये और दुष्कर्म किया। इसी दौरान उसके पति घर पर आ गये। पति के विरोध करने पर आफताब ने उन्हें धमकाया। दोनों के बीच हाथापाई की नौबत आ गई। इस पर आफताब उसे व उनके पति को जान से मारने की धमकी देते हुए चला गया।

Untitled design 2 6

पहले पुलिस ने नहीं सुनी
पीड़िता का आरोप है कि इसकी शिकायत जब आशियाना थाने पर की गई तो विभागीय मामला देख पुलिस ने उनकी एफआईआर नहीं दर्ज की। इस बारे में आरोपी से पूछताछ तक नहीं की गई। इस पर उसके परिवार ने किसान यूनियन के पदाधिकारियों से शिकायत की। किसान यूनियन के के हस्तक्षेप के बाद आशियाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज की। इंस्पेक्टर आशियाना धीरज शुक्ला ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर रिटायर सीओ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। इस मामले में आरोपी के बयान लिये जायेंगे।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button