Health News

लोहबान से ठीक करें ये बीमारियां …

लोहबान क्या आपने कभी ये नाम सुना है.. नहीं सुना कोई बात नहीं हम आपको एक छोटा सी हिंट देते है शायद उससे आपको कुछ याद आ जाए.. अक्सर आपने देखा होगा की हमारे घरो में पूजा के बाद भीनी भीनी खुशबू देने वाला धुंआ उठता है.. यहीं लोहबान होता है.. इसे जब नजर लग जाती है उस वक्त भी इस्तेमाल में लाया जाता है लेकिन क्या कभी आपने ये सोचा है की आखिर ऐसा क्यो किया जाता है… आज के हमारे इस सेगमेंट में हम बात करेंगे की लोहबान की औऱ बताएंगे की कैसे इसके इस्तेमाल से आप कई सारी बीमारियों को ठीक कर सकते है..
लोहबान का इस्तेमाल केवल धूप या धुआं के लिए ही नहीं होता है बल्कि इसके उपयोग से हिचकी की समस्या, सिर दर्द और उल्टी से आराम मिलता है.. आयुर्वेद में लोहबान के कई सारे फायदो के बारे मे बताया गया है… लोहबान का पेड़ बड़ा और मध्यमाकार होता है… इसके फूल सफेद रंग के, रोमयुक्त होते हैं.. इसी पेड़ की छाल में चीरा लगाने से जो दूध मिलता है उसे लोहबान कहते हैं… लेकिन जो लोहबान हम तक आता है उसमे दूसरे वस्तुओं की मिलावट भी की जाती है… उत्तम लोहबान बादाम के रंग का चौकोर टिकियों में होता है… ये तो बात हुई की लोहबान कैसा और कहां से आता है अब बात करते है इसके फायदो की… आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन लोहबान से त्वचा संबंधि रोगो से निजात मिलता है.. इसके लिए आपको लोहबान को पीस कर इसे संक्रमित जगह पर लगाना होगा,.. इससे जल्द ही आराम मिलता है… वहीं इसके औषधीय गुणो की वजह से आप पुरानी खांसी, दमा, टीबी की बीमारी से भी छुटकारा पा सकते है… इसके लिए बस रोगी को लोहबान का धुआं सूंघना होगा इससे राहत मिलती है… वहीं लोहबान के इस्तेमाल से आप सिफलिस से भी छुटकारा पा सकते है… इसके लिए आपको 12 ग्राम लोहबान में 4 ग्राम सर्जररस मिलाकर, चंदन के तेल से पीसना होगा… इसके बाद आपको इसकी 1-1 ग्राम की वटी बनानी होगी… अब इसी 1-1 वटी को अनार रस के साथ सेवन करना होगा.. इससे सिफलिस रोग में लाभ मिलता है… इसी के साथ ही लोहबान के इस्तेमाल से महिलाओं की प्रसव के बाद रक्तस्राव की समस्या भी खत्म होती है.. वहीं इससे गठिया से भी आराम मिलता है… साथ ही साथ आप इससे पेट दर्द से भी आराम ले सकते है… और तो और अगर आप डिप्रेशन में है तो लोबान की सुगंध आपके लिए फायदेमंद हो सकती है क्योंकि यह मानसिक थकावट को दूर कर डिप्रेशन के लक्षणों को कम करती है… साथ ही आपके दिमाग में सभी उलझनो को शांत करती है,… सबसे जरूरी बात की ये कैंसर को रोकने में भी लाभदायक होता है… वहीं इससे सेक्सुअल स्टेमना भी बढ़ाया जा सकता है…

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button