Corona VirusHealth News

अनानास देगा कोरोना के लक्षणो को टक्कर !

अनानास के बारे में कौन नहीं जानता.. ये एक ऐसा फल है जिसका स्वाद अन्य सभी फलों की तुलना में बिलकुल अलग ही होता है… यही वजह है की लोग अनानास को बहुत पसंद करते है… ये बात तो लगभग हर कोई जानता ही है लेकिन क्या आपको पता है की अनानास फल के साथ ही एक औषधि के तौर पर भी इस्तेमाल में लाया जाता है.. आज के हमारे इस सेगमेंट में हम बात करेंगे अनानास के कुछ इन्हीं बेजोड़ फायदो की…
आयुर्वेद में अनानास के गुणों के बारे में बहुत सारी अच्छी चीजे बताई गई है.. आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन अनानास के सेवन से आप अपच, पेट में कीड़े, बुखार, यौन रोग, पीलिया समेत कुष्ठ रोग, कैंसर, पीलिया, हार्ट प्रॉबलम, खुन की कमी और तो औऱ कीडनी स्टोन को में लाभ ले सकते है… इसी के साथ ही आप अनानास के सेवन से एसिडिटी की समस्या से भी छुटकारा पा सकते है… इसके लिए आपको पके हुए अनानास के 10 मिलीग्राम रस में भुनी हुई हींग और 250 मिलीग्राम सेंधा नमक मिलाकर पीना होगा.. इससे एसिडिटी से आऱाम मिलता है… वहीं अनानास के सेवन से दस्त से भी आराम मिलता है… इसके लिए आपको अनानास के पत्तों का काढ़ा बनाना होगा, इसमें बहेड़ा और छोटी हरड़ का चूर्ण मिलाकर इसका सेवन करने से दस्त पर रोक लगती है… वहीं आप अपच की समस्या में भी अनानास के फायदे ले सकते है… अनानास फल के रस का सेवन करने से पाचन-तंत्र संबंधी बीमारियां दूर होती है.. वहीं अनानास भूख बढ़ाने के लिए भी कारगर साबित हुआ है… अनानास रस का सेवन 7-8 दिन तक करने से आपकी भुख बढ़ने की क्षमता बढ़ जाती है… वहीं इससे खांसी की समस्या से भी निजात मिलता है.. इसी के साथ ही इससे शरीर के किसी अंग में चोट लगी हो तो अनानास से फायदे ले सकते हैं.. अनानास फल के रस का लेप करने से चोट ठीक होती है… वहीं सबसे बड़ी बात तो ये है की अनानास के औषधीय गुण से सांसों की बीमारी में भी फायदा मिलता है… इसके लिए आपको अनानास के फल के रस में मुलेठी, बहेड़ा और मिश्री को मिलाकर सेवन करना होगा.. इससे सांसों के रोगों में लाभ होता है… वहीं अनानास के औषधीय गुण से पीलिया में भी लाभ मिलता है… साथ ही साथ अनानास के सेवन से आप डायबटिज से भी कई हद तक छुटकारा पा सकते है.. औऱ तो औऱ आप इससे यौन रोगो में भी लाभ ले सकते है… वही इससे बुखार भी ठीक किया जाता है… इसके लिए आपको अनानास के रस में शहद मिलाकर पीना होगा.. इससे बुखार ठीक होता है.. वहीं धूम्रपान के साइड इफेक्ट्स से बचने में भी अनानास का उपयोग फायदेमंद होता है.. ये खुन की कमी को भी दूर करता है.. साथ ही इसे एंटी कैंसर गुणो की वजह से कैसर से भी छुटकारा पाया जा सकता है..
कुल मिलाकर अनानास आपकी हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी बीमारी को ठीक करने की क्षमता होती है…

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button