Corona VirusHealth News

बेल भगाएगा ये बीमारियां !

बेल के बारे में तो आप जानते ही होंगे… ये एक ऐसा फल है जिसका शर्बत बना कर लोग गर्मियों में बड़े चाव से पीते है… बेल का प्रयोग कई तरह के काम में किया जाता है…. हिंदू धर्म में भगवान शिव-पार्वती की पूजा के लिए भी बेल का उपयोग किया जाता है… बेल एक स्वादिष्ट फल होने के साथ ही आपकी कई सारी बीमारी को ठीक करने की क्षमता रखता है… आज के हमारे इस सेगमेंट में हम बात करेंगे बेल के इन्ही बेजोड़ फायदो की…
आयुर्वेद के अनुसार बेल के अनगिनत फायदे होंते है, जिसकी वजह से ही इसे एक औषधि के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है… बेल कई रोगों की रोकथाम कर सकता है तो कई रोगों को ठीक करने के लिए भी प्रयोग में लाया जाता है.. आप इससे कफ-वात विकार, बदहजमी, दस्त, मूत्र रोग, पेचिश, डायबिटीज, ल्यूकोरिया में फायदे ले सकते हैं… इसके अलावा पेट दर्द, ह्रदय विकार, पीलिया, बुखरा, आंखों के रोग समेत कई अन्य रोगो के इलाज के लिए भी आप इसका सेवन कर सकते है… आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन बेल के इस्तेमाल से आप सिर दर्द में भी फायदा ले सकते है… इसके लिए आपको बेल की सूखी हुई जड़ को थोड़े जल के साथ गाढ़ा पीसकर इसके पत्ते का पेस्ट बनाना होगा और फिर इसी पेस्ट को अपने सिर पर लगाना होगा…. इससे सिर दर्द से आराम मिलता है…
वहीं आप बेल से जूं की समस्या से भी निजात पा सकते है… इसके लिए आपको बेल के पके फल को दो भागों में तोड़कर इसके अन्दर का मज्जा निकालना होगा… वहीं इसके एक भाग में तिल का तेल, और दूसरे में कपूर डालना होगा… अब इसे अपने सिर में लगाएं इससे जूंए मर जाती है.. वहीं बेल से आप आंखो के रोगो का भी इलाज कर सकते है… इसके लिए आपको बेल के पत्तों पर घी लगाकर आंखों को सेकना होगा…इसके साथ ही आंखों पर पट्टी भी बांधनी होगी… वहीं इसके साथ ही आप इसके पत्तों के रस को आंखों में डालें… इससे भी बहुत आराम मिलता है… बेल के फायदे यहीं नहीं खत्म होते है इससे आप बहरापन भी दूर कर सकते है.. और तो और आप इससे टीबी का भी इलाज कर सकते है.. वहीं इससे पीलिया और डायबटीज भी ठीक किया जा सकता है..
कुल मिलाकर बेल एक ऐसी औषधि है जो आपके हर एक बीमारी को ठीक करने की क्षमता रखती है..

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button