Corona VirusHealth News

नाशपाती है सभी रोगो की दवा !

नाशपाती पौष्टिक गुणों से भरपूर फल है जिसका आयुर्वेद में बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है.. ये न सिर्फ त्वचा संबंधी समस्याओं को दूर करने में मदद करती है बल्कि कई तरह के बीमारियों को ठीक करने के लिए औषधि के रुप में काम भी करती है… आज के हमारे इस सेगमेंट में हम बात करेंगे नाशपाती के इन्हीं औषधीय गुणो की और बताएंगे की कैसे आप इसके इस्तेमाल से बड़ी से बड़ी बीमारियों को ठीक कर सकते है…
नाशपाती ऐसा फल है जो पौष्टिक, रसीला और औषधीय गुणों से भरपूर होता है… वैसे तो नाशपाती मीठी, एसिडिक या अम्लीय गुणों वाली, ठंडे तासिर की, छोटी, वात को कम करने वाली, पित्त को भी कम करने में मदद करने वाली और धातु को बढ़ाने वाला होती है… इसके साथ-साथ ये शुक्र या स्पर्म काउन्ट और क्वालिटी को बढ़ाने में भी मदद करती है… इसका फल दस्त या अतिसार में फायदेमंद होता है… नाशपाती के इस्तेमाल से आप तनाव तो कम करते ही है साथ ही इससे आप सिरर्दद की परेशानी से भी छुटकारा पा लेते है.. वहीं नाशपाती के सेवन से आप आँख में जलन या आँख में दर्द जैसे किसी भी बीमारी को ठीक कर सकते है… इसके लिए आपको नाशपाती को पीसकर आंखो के बाहर चारों तरफ लगाना होगा.. इससे बहुत आराम मिलता है… वहीं आप इससे फेफड़े संबंधी बीमारियों में नाशपाती के फायदे ले सकते है… नाशपाती के फलों का सेवन करने से यकृत व प्लीहा यानि स्पलीन संबंधी रोगों के अलावा , पाचनतंत्र संबंधी रोगों में भी लाभ मिलता है… इसके अलावा ये लंग्स या फेफड़े के बीमारी में भी फायदेमंद होता है.. इसलिए रोज नाशपाती खाना अच्छा होता है… ये अर्श या पाइल्स को दूर करन में भी बहुत मददगार होता है… इसके लिए आपको नाशपाती के मुरब्बे में 250 मिग्रा नागकेशर चूर्ण मिलाकर सेवन करने से बवासीर में लाभ होता है… इसके सेवन से दर्द और खून का निकलना कम होता है…वहीं इससे किडनी की पथरी का इलाज भी किया जा सकता है…इसके लिए आपको 10-15 मिली नाशपाती फल के रस को सुबह शाम खाने के पहले सेवन करने से वृक्काश्मरी औ पित्ताश्मरी या किडनी का स्टोन टूट-टूट कर निकल जाती है…वहीं नाशपाती गर्भावस्था के समय बहुत फायदेमंद भी होता है… एक रिसर्च के अनुसार गर्भावस्था में नाशपाती खाने से शिशु को नुकसान पहुँचने की संभावनाएं कम होती है.. नाशपाती में फोलिक एसिड का लेवल इतना होता है गर्भपात के खतरे से बचा जा सकता है। इसके अलावा गर्भ में पल रहा शिशु भी स्वस्थ होता हृ.. इससे वजह भी कम किया जा ता है.. औऱ तो औऱ ये कब्ज भी ठीक करता है.. वहीं ये आपके कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित करने मे मददगार होता है..
कुल मिलाकर नाशपाती ना सिर्फ आपकी जटील बीमारियो को ठीक करता है बल्कि इसके सेवन से आप हर दम तरोताजा भी महसूस करते है..

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button