Health News

पान सांप के जहर को भी देगा मात !

पान या Betel Leaf के बारे में कौन नहीं जानता होगा… पान लोगों में इतना ज्यादा फेमस है की इस पर तो एक गाना भी फिल्माया गया है… जिसका नाम है ‘खइके पान बनारस वाला’ जी हां… जहां एक ओर पान का इस्तेमाल पूजा-पाठ आदि शुभ कार्यों में किया जाता है… तो वहीं दूसरी ओर लोग इसे यू भी खाते है… लेकिन क्या आपको पता है की पान एक जड़ी-बूटी की तरह भी काम करता है, और पान के कई सारे औषधीय भी गुण हैं… आज के हमारे इस सेगमेंट में हम बात करेंगे पान के इन्ही औषधीय गुणों की और बताएंगे कि कैसे पान से आप गंभीर से गंभीर बीमारियों को ठीक कर सकते है….
पान को नागबल्ली, श्रीवाटी, अम्लवाटी और अम्लरसा भी बोला जाता है… बहुत साल पहले से पान का इस्तेमाल व्यवहार, मुंह-शुद्धि, सुगन्धि और रूचिवृद्धि के साथ-साथ पूजा-पाठ शुभ कार्यों और उत्सव में किया जा रहा है… इसके पत्ते पीपल के पत्तों की तरह ही बड़े और चौड़े होते हैं… पान के पत्तों का रंग हरा होता है… आपको बता दें की बनारस में होने वाला पान सबसे अच्छा माना जाता है… यह तो बात हुई की पान कहां और कैसा होता है, अब बात करते है इसके औषधीय गुणों की… क्या आपको पता है कि सिर दर्द, आंखों की बीमारी, कान दर्द, मुंह के रोग, बच्चों की सर्दी में पान के इस्तेमाल से फायदे लिए जा सकते हैं… इतना ही नहीं, कुक्कर खांसी, सर्दी-जुकाम, ह्रदय रोग, सांसों के रोग में भी पान के औषधीय गुण से लाभ मिलता है… आयुर्वेद के अनुसार, आप सूजन, फाइलेरिया, शारीरिक कमजोरी और यहां तक की नपुसंकता में पान के औषधीय गुण के फायदे तो ले ही सकते हैं, साथ ही दुबलेपन की समस्या, घाव, मिर्गी, बुखार, और तो और सांप के डसने पर भी पान से लाभ ले सकते हैं… सिर दर्द होने पर पान के इस्तेमाल से लाभ मिलता है… इसके लिए आपको केवल अपने कान के चारों तरफ पान के पत्तों को बाँधना है… जिससे झट से आपको आराम मिलता है…
इतना ही नही पान के इस्तेमाल से आप आंखों के रोग से भी मुक्ति पा सकते है… इसके लिए आपको पान के रस में बराबर मात्रा में शहद मिला कर इसके काजल की तरह अपनी आखों में लगाना है… पान के गुण यही नहीं खत्म होते है… आपको जान कर हैरानी होगी लेकिन पान के इस्तेमाल से आप सांप के ज़हर को भी आसानी से मात दे सकते है… जी हां अपने सही सुना सांप के डसने पर पान से लाभ होता है… इसके लिए बस आपको पान के रस को सांप के काटने वाले स्थान पर लगाना है..इससे सांप के डसने से होने वाला नुकसान कम होता है… इसी के साथ ही जो लोग दुबलापन से परेशान है उनके लिए तो पान एक रामबाण इलाज है… जी हां पान के सेवन से आप दुब्लेपन का भी इलाज कर सकते है… इसके लिए आपको सिर्फ पान के पत्ते को दस मरिच के साथ पीस कर इसे ठंडे के साथ पीना है… इससे दुबलेपन की समस्या दूर होती है… देखा जाए तो पान ज़हर के साथ साथ आपके शरीर को ताकत भी देता है, हालाकि इसका मतलब ये नही है की आप पान मसाले के साथ ही चबाना शुरू कर दें, बल्कि इसका सेवन वैसे ही करें जैसे की हमने आपको बताया…

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button